एस डी ओ के निर्देशन में चला बकाया बिधुत बसूली अभियान
कोंच(जालौन) बिधुत बिभाग द्वारा बकाया बिधुत मूल्य बसूली अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक राजस्व बसूला जा सके जिसमें बिधुत बिभाग कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर बकाया बिधुत मूल्य को जमा किये जाने के लिए कह रहे हैं और जमा न करने की स्थिति में बिधुत उपभोक्ता का बिधुत कनेक्शन विच्छेद भी कर रहे है इसी अभियान के तहत दिन शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में अवर अभियंता अंकित साहनी अमन पांडेय अपनी अपनी टीम के साथ नगर में डोर टू डोर जाकर बकाया बिधुत मूल्य को जमा किये जाने की बात कही जिसमें कुल राजस्व के रूप में साढ़े 5 लाख रुपये बसूले गए और बकाया बिधुत मूल्य जमा न करने पर 22 बिधुत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किये गए इस अभियान से पूरे मुहल्ले में हड़कम्प मच गया इस अवसर पर अवर अभियंताओं ने बिधुत उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा बगैर बिभाग के स्वीकृति के काटे गए संयोजन को जोड़ा जाता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी वहीं बिधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अनवरत रूप से बिधुत सुविधाएं पाने के लिए समय से अपना बिधुत बकाया मूल्य जमा करें और परेशानियों से बचें इस दौरान चैकिंग टीम में मीटर रीडर अनूप गुर्जर मनीष दुबे पिंकेश शुक्ला रणबीर सहित लाइन मैंन धीरज कुशवाहा रिंकू जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?