प्रेमी संग भागी पुत्र वधू का ससुर करता रहा इंतजार,अखबार के माध्यम से पुत्रवधू की मिली मौत की खबर
![प्रेमी संग भागी पुत्र वधू का ससुर करता रहा इंतजार,अखबार के माध्यम से पुत्रवधू की मिली मौत की खबर](https://aajtakmedia.net/uploads/images/202403/image_870x_66076716bf040.jpg)
जिला संवाददाता केo के श्रीवास्तव जालौन
माधोगढ़,जालौन,, अटा गांव के रहने वाले गोपाल यागिक अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में धंधा करते थे और अपने बच्चो का भरण पोषण कर रहे थे तभी उनके बेटे का रिश्ता औरैया से आया और उन्होंने अपने बेटे अनिल कुमार की शादी औरैया में रहने वाली प्राची के साथ करा दी। कुछ समय तक मेरी बहू प्राची मेरे घर अटा गांव मैं बड़ी ही हंसी खुशी से रही कुछ समय पश्चात उसका एक पचीपुरी के रहने वाले दीपक पुत्र कमलेश यागिक से प्रेम प्रसंग चलने लगा। मेरी बहू प्राची दवा लेने का बहाना करके बगरा गई और वहा से दीपक पुत्र कमलेश यागिक पचीपुरी थाना कोंच के साथ भाग गई। मैंने और मेरे बेटे ने बहू को बहुत तलाश किया लेकिन मेरी बहू का कहीं पता नहीं चला तब मैंने पुलिस को सूचना दी।
कुछ समय के बाद मुझे पता चला कि दीपक और मेरी बहू प्राची ने एक मंदिर में शादी रचाली है तो मैं मजबूर होकर घर बैठ गया क्योंकि मेरी बहू प्राची बालिक थी और दीपक भी बालिक था इसलिए मजबूरन में शांति बैठ गया। आज मुझे एक अखबार के माध्यम से पता चला कि मेरी बहू की मौत हो गई है तब मुझे बहुत बड़ा सदमा लगा कि दीपक मेरी बहू को पहले बहला फुसला कर भगा ले गया और फिर मुझे उसकी मौत की खबर एक खबर से मिली ऐसा लगता है कहीं मेरी बहू को दीपक और उसके पिता कमलेश यागिक पचिपुरी थाना कोंच ने ही तो नहीं मार दिया। क्योंकि मेरी बहू जब घर से बंगरा दवा लेने गई थी तब वह अपने साथ जेवर और कुछ नगदी भी लेकर गई थी कहीं उसी के लालच में तो इन लोगों ने मेरी बहू की हत्या तो नहीं कर दी।
What's Your Reaction?
![like](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/wow.png)