बालू घाट पर अवैद्य खनन मामले में वांछित आरोपी गिरफतार

Apr 3, 2024 - 07:03
 0  167
बालू घाट पर अवैद्य खनन मामले में वांछित आरोपी गिरफतार

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन) डकोर थाना पुलिस ने खान और खनिज मामले में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अवैद्य खनिज निरोधी अभियान के तहत डकोर थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह ब हमराही पुलिस की टीम ने अभियुक्त सुभाष पुत्र कल्लू राजपूत,धर्मेंद्र पुत्र पंचम राजपूत,महेश पुत्र पूरन यादव, रंजीत पुत्र बीरबल यादव,पुष्पेंद्र पुत्र भोला राजपूत,संतोष पुत्र जगत राजपूत,भूरे पुत्र अशोक निवासी खरका थाना डकोर जनपद जालौन को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया और विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त अमित उर्फ कल्लू राजपूत पुत्र मुन्ना को विवेचना दौरान धारा 467,468,471 आईपीसी धारा की बढ़ोत्तरी की गई।गिरफ्तार किए गए आरोपियों को उपर्युक्त धाराओं में रिमांड लेकर आवश्यक विधिक क्रायवाही की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow