धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ शिव महापुराण कथा

Apr 3, 2024 - 17:46
 0  53
धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ शिव महापुराण कथा

जाना बाजार/अयोध्या     नौवे दिन शिव महापुराण कथा का धार्मिक अनुष्ठानों के साथ समापन हुआ। भंडारे में जहां हजारो भक्तों ने महाप्रसाद का स्वाद चखा। तो वही लोक गायक कलाकार रामस्वरूप फैजाबादी ,सांवरिया झांकी ग्रुप की तरफ से शानदार जागरण गीतों पर भक्तजन जमकर झूमे। और भगवान के विभिन्न स्वरूपों पर आधारित झांकियो को देखकर शिवभक्त मंत्र मुक्त हो गए। थाना क्षेत्र हैदरगंज के इमलिया ग्राम पंचायत के चौबेपुर मे कलश यात्रा के साथ शुरू हुई नवदिवसीय शिव महापुराण कथा का प्रयागराज से पधारे कथा व्यास आचार्य रितेश जी महाराज ने क्षेत्र वासियों को रसपान कराया। जिसके मुख्य यजमान राजेंद्र चौबे, दीपिका मोनी रही और संयोजक इंजीनियर रोहित चौबे रहे। नवे दिन मंगलवार को हवम यज्ञ के साथ भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया । जिसकी व्यवस्था मे अशोक कुमार चौबे, शैलेंद्र चौबे ,अनूप चौबे, पंकज दुबे ,दीपक पांडे, नीरज और धनंजय आदि लोगो के साथ मजबूती से लगे रहे । जागरण कार्यक्रम के तहत अंतिम दिवस रामस्वरूप फैजाबादी, सोनू सांवरिया झांकी ग्रुप की तरफ से प्रस्तुत कार्यक्रमों का भक्तगणो ने जमकर लुफ्त उठाया ।जागरण गीतों पर जहां भक्त जमकर झूमे तो वही भगवान की विभिन्न स्वरूपों की झांकी निहारत ही भक्त मंत्र मुक्त हो गए। जागरण व्यवस्था की जिम्मेदारी राज नारायण ,चंदन, मनोज, कप्तान, आयुष, व्यास ,शुभम, हर्षित, सुरेश ,शुभ, मनु ,अंश ,कीर्त, अविरल, मानस, मोछ, मनमीत आदि ने संभाला । महाप्रसाद वितरण जागरण झांकी कार्यक्रम के दौरान जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हैदरगंज थाने की पुरुष , महिला ,पुलिस आरक्षी मजबूती से दरोगा के साथ लगे रहे । इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गया। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी । कुछ भी हो क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा अन्य तमाम धार्मिक अनुष्ठान तो हुए है। परंतु इस अलग ढंग से हुई शिव महापुराण कथा की लोगों में चर्चाएं खास है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow