बाबा विश्वनाथ पीजी कॉलेज के प्रबंधक दिग्विजय सिंह के पुत्र अभय सिंह का नीट में हुआ चयन।
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख
अयोध्या बाबा विश्वनाथ शिक्षन प्रक्षिक्षण संस्थान लुत्फा बाद बछौली बीकापुर के प्रबंधक दिग्विजय सिंह बुक्कू के पुत्र अभय सिंह निवासी मलेथू कनक बीकापुर ने नीट की परीक्षा पास कर जिले और अपने गांव का नाम किया हैं। दिग्विजय सिंह (बुक्कू) के पुत्र अभय सिंह ने नीट 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों सहित जिले का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय अभय ने अपने बड़े भाई सुमित सिंह को दी है। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है। 7 मई 2023 को संपन्न हुई नीट परीक्षा का रिजल्ट 13 जून को आया। इसमें मलेथू कनक गांव के अभय सिंह ने 720 में 651 अंक प्राप्त किया है। उन्हें आल इंडिया रैंक मे 6788 वां स्थान प्राप्त हुआ है। अभय ने हाईस्कूल 2021 व इण्टर की परीक्षा वर्ष 2023 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके पहले ही वह नीट की तैयारी में जुट गये। अपनी सफलता को लेकर अभय का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ उनके बाबा दादी व बड़े पापा और बड़े भैया का आशीर्वाद रहा है।
What's Your Reaction?