नई बी सी बी मशीन लगाने के कारण द्वतीय फीडर रहा बंद

Apr 4, 2024 - 17:21
 0  67
नई बी सी बी मशीन लगाने के कारण द्वतीय फीडर रहा बंद

कोंच(जालौन) गर्मी की शुरुआत होते ही बिधुत बिभाग भी एक्टिव मोड में आ गया और अपनी बिधुत तैयारियों को पूर्ण करने लगा जिससे भरी गर्मियों में नगर व क्षेत्र वासियों को बिधुत आपूर्ति निर्वाध रूप से प्राप्त हो सके 

  उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य की देखरेख में दिन गुरुवार को उरई रोड स्थित 33/11 के वी बिधुत उप केंद्र पर नई बी सी बी मशीन लगायी गयीं जिसके कारण नगर का द्वतीय फीडर की बिधुत सप्लाई बंद कर दी गयी जिससे पुरानी बी सी बी मशीनों को हटाया जा सके कार्य के दौरान एस डी ओ ने बताया कि बेहतर बिधुत सुविधाएं देना हमारा नैतिक कर्तव्य है और जब से मै नगर में आया हूँ तो मेरा प्रयास रहा है कि बिधुत उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाओं सहित निर्वाध बिधुत आपूर्ति उपलब्ध करा सकूं वहीं सरकार की मंशा के अनुरूप भीषण गर्मी के दौरान बिधुत उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से बिधुत आपूर्ति मिले जिसके लिए बिभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और इसी लिए पुरानी बी सी बी मशीनों को हटाकर नई बी सी बी मशीनें लगाई जा रही हैं इस दौरान अवर अभियंता अमन पांडेय अंकित साहिनी सहित दिनेश कुमार अजय साहू लाइन मैंन के के पटेल राज कुमार सूरज उमेश धीरज अंशु अरविंद बाबा प्रदीप मामा जितेंद्र अभिषेक शिव नारायण कन्हइया आदि मौजूद रहे।

????????????????????????????????????????????????????????????????????????

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow