लेखपाल पर फर्जी आय रिपोर्ट लगाए जाने का लगाया आरोप

Apr 6, 2025 - 06:36
 0  148
लेखपाल पर फर्जी आय रिपोर्ट लगाए जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी मानवेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह व राघवेंद्र सिंह पुत्र गन्धर्व सिंह ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस ने प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सोंपते हुए बताया कि ग्राम के निवासी पर्वत सिंह पुत्र राम नारायण ने क्षेत्रीय लेखपाल से मिलकर गरीबी रेखा 46 हजार की रिपोर्ट लगवाकर प्रमाण पत्र संख्या 355241013705 दिनांक 6 सितंबर 2024 निर्गत करवा लिया है जबकि उक्त के पास 1.865हे. पारिवारिक जमीन है जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं और इसी प्रमाणपत्र के सहारे पर्वत सिंह ने अपनी पत्नी नीतू का आंगनवाड़ी में चयन करा लिया है जो जनहित में निरस्त किया जाना आवश्यक है मानवेन्द्र व राघवेंद्र ने प्रभारी अधिकारी से दोषी लेखपाल व फर्जी नोकरी प्राप्त करने वाले नीतू व उसके पति पर्वत सिंह के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow