ग्रामीणों ने बड़ी मशक्क़त से घूरे में लगी आग को बुझाया

Apr 5, 2024 - 17:50
 0  31
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्क़त से घूरे में लगी आग को बुझाया

कोंच(जालौन) ग्रमीण क्षेत्रों में कूँडा डालने के लिए एक जगह को घूरा बना दिया जाता है जहां पर अगल बगल के रहने वाले लोग अपना कूँडा डालते हैं लेकिन कोई अगर सुलगता हुआ कूड़ा घूरे में डाल दे तो यह दुर्घटना का शबब बन सकता है 

                  मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री का है जहां पर दिन शुक्रवार को घूरे में कोई सुलगता हुआ कूड़ा डाल गया जो धीरे धीरे सुलगता रहा और हवाओं के थपेड़ों के साथ साथ एकदम से धधक पड़ा और आग फैलने लगी जैसे ही घूरे के नजदीक रहने वाले लोगों ने धधकती आग को देखा तो हड़कम्प मच गया और सभी लोग पानी व समरसेविल से आग को बुझाने में लग गए और करीब एक घण्टे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि घूरे के ढेर के अगल बगल ही पशु बाड़े एवं रिहायशी घर लोगों के बने हुए है इस दौरान राजपाल सिंह जबर सिंह छत्रसाल राम कुमार सन्तोष कुमार निसार मंसूरी राकेश कुमार प्रमोद कुमार आदि ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow