एट पुलिस का नया कारनामा, पीड़ित को ही भेज दिया जेल
कोंच (जालौन) सर्किल के थाना एट मुहल्ला गढी निवासी संतोषी पत्नी अमित कुमार ने दिन गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 22 जनवरी 2025 रात्रि समय करीब 8 बजे की है जब नक्के उर्फ दीन दयाल पुत्र गुटई व प्रमोद पुत्र बाबू व लल्ला पुत्र अज्ञात व अमजित पठान पुत्र खुल्ले सूरज व किसना पुत्रगण कलू निवासीगण गढ़ी एकराय होकर घर मे घुस आए जो शराब पिये हुए थे जिन्होंने मेरे बेटे अनमोल की मारपीट कर दी जब मैं उसे बचाने गयी तो उक्त लोगों ने मुझे भी मारापीटा संतोषी ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है लेकिन ज़ब सी ओ ऑफिस से एट एस एच ओ विमलेश को सूचित किया गया तो गुस्से में आग बबूला होकर पीड़ित के पति अमित एवं उसके लड़के को घर से उठाकर थाने ले आये और मारपीट कर चालान कर दिया अगर पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो लोग थाना जाना छोड़ देंगे क्योंकि पुलिस को केवल पैसे से मतलब है पीड़ित कोई भी हो
What's Your Reaction?