जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय आटा के बूथों का किया निरीक्षण
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी संपन्न कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय आटा में बने बुथों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि बुथों पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित रहें, बुथों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, रैंप, शौचालय, विधुत साफ सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बूथ रैंप न होने पर त्वरित बनवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता के लिए संबंधित बीएलओ की देखरेख में वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। उन्होंने पूरे स्कूल प्रांगण की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, टेबल व कुर्सियां आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे।चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरा करें, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल, योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी रामअयोध्या प्रसाद आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?