पूर्व सैनिक सेवा केंद्र कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कुठौंद में पूर्व सैनिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसे मुख्य अतिथि सूबेदार मूलचंद निषाद (पूर्व जिलाध्यक्ष बीएसपी) ने फीता काट कर किया तथा सेना से रिटार्ड होकर आए वारंट अफसर संतोष कुमार वनाफर और पूर्व सैनिक प्रमोद पाण्डेय का पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया। ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। कार्यालय के शुभारंभ में मंत्रोच्चार और पूजन आदि धर्मगुरु शत्रुघन सिंह सेंगर ने किया । ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने कहां की पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को किसी भी तरह की पेंशन या किसी भी अन्य तरह की समस्या होती है तो संगठन उनकी हर तरह से मदद करेगा । ऐसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन रामकुमार प्रजापति ने सैनिकों की एकता पर बल देते हुए कहा कि हम लोगों ने इसी तरह एक दूसरे के साथ संगठित रहना चाहिए । मंच का संचालन उपाध्यक्ष एचएमटी उमेशचंद्र ने किया। इस मौके पर ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदयपाल सिंह, धर्मगुरु शत्रुघन सिंह सेंगर, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा, हवलदार सुनील सिंह गुर्जर, नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे, नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव, कैप्टन सन्तोष राययकवार,वारण्ट अफसर अशोक कुमार पाण्डेय, सूबेदार मेजर राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, सूबेदार भारत सिंह यादव , कृष्ण कुमार पाठक, रघुराज सिंह राजावत, सुखनंदन रामबरन दर्शन सिंह विश्वकर्मा श्रीराम बाबू जगतसिह सहित तकरीबन डेढ़ सौ पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?