मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, जिला प्रशासन व राजकीय मेडिकल कॉलेज के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, जिला प्रशासन व राजकीय मेडिकल कॉलेज के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का सुभारम्भ जिला जज लल्लू सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने पुलिस लाइन में किया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत इस रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, 20 ओवर में 292 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। राजकीय मेडिकल की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 109 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों व जनपद के मतदाताओं को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल के कक्षा 6 के छात्र चिराग मिश्रा ने मतदाता शपथ दिलाई, हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के इस महापर्व में जनपद वासी पूरे उत्साह के साथ सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की व वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से चुनावी महापर्व में पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व राजकीय मेडिकल कॉलेज की टीम ने जनपद वासियों को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन मेरी शान 20 मई को जनपदवासी बढ़ चढ़कर करें मतदान।
आज के मैत्री मैच में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला प्रशासन और राजकीय मेडिकल कॉलेज के बीच खेला गया, जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 291 रन बनाए, जिसके जवाब में राजकीय मेडिकल कॉलेज की टीम ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिला प्रशासन टीम की ओर से जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण 8 रन व पुलिस अधीक्षक ने 11 का योगदान दिया, पुलिस अधीक्षक ने एक विकेट भी लिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने 01 रन व 02 विकेट, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे 01 रन 01 विकेट, अपर पुलिस अधीक्षक 00, क्षेत्राधिकारी जालौन ने 10 रन 01 विकेट, संदीप ने 144 रन, रवि ने 12 रन, विपिन ने 33 रन, पंकज तिवारी 33 रन और 4 विकेट लिए। राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से सर्वाधिक उबेद ने 46 रन की पारी खेली, मनोज 02 रन, सुमित 00, अजय 11, कमल 00, अनुराग 14 रन, प्रशांत 04, मुख्य चिकित्सा अधिकारी 07 रन, ताहिर 00, श्रीकांत 00 रन ही बना सके। इस प्रकार जिला प्रशासन ने 183 रन से जीत हासिल कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व के तहत मतदाताओं को मतदान हेतु संदेश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी पत्नी मंजुला पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पत्नी कल्यानी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु आरती साहू आदि अधिकारी सहित आदि मतदाताओं ने मैत्री मैच का लुफ्त उठाया।
What's Your Reaction?