प्रधान संगठन ने गौवंशों के भरण पोषण व मनरेगा संबंधित दिया ज्ञापन

Jul 30, 2024 - 07:32
 0  138
प्रधान संगठन ने गौवंशों के भरण पोषण व मनरेगा संबंधित दिया ज्ञापन

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन) राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने सोमवार को गौवंशों के भरण पोषण एवं कराए गए मनरेगा कार्यों के पैसों का भुगतान न होने पर जिलाधिकारी जालौन को ज्ञापन दिया। जिसमे बताया गया कि गौवंशो के भरण पोषण हेतु मई माह का पैसा जिला के सभी ब्लाकों को दिया गया सिर्फ डकोर ब्लाक को नही दिया गया, डकोर ब्लाक को भी दिया जाए और मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का 17 माह से मैटेरियल भुगतान भी नही किया गया ।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि प्रधान संगठन द्वारा 27 अप्रैल को ज्ञापन दिया गया था । जिसमे 15 अप्रैल से 15 जुलाई 3 माह के लिए गौवंशों को केयर टेकरों द्वारा चराने की अनुमति प्रदान तथा 3 माह का भरण पोषण न देने की बात कही गई थी लेकिन जिला विकास अधिकारी एवं राज्य प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार लू प्रकोप के दृष्टिगत मूलभूत आवश्यकताओं की समयबद्ध रूप से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।खंड विकास अधिकारी डकोर के आदेशानुसार गौवंशों को गौशाला से बाहर न ले जाने के लिए लगातार लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देशित किया जा रहा था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार 19 जून से 21 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन हुआ। इसके बावजूद जिले के सभी ब्लाकों को मई माह का भरण पोषण मिला सिर्फ डकोर ब्लाक को नही मिला। पूरे जनपद में मनरेगा के तहत पक्के कार्य हुए थे जिसमे 17 माह से मैटेरियल का पैसा नही मिला। पैसा न मिलने से अब दुकानदार मैटेरियल देने से मना करने लगे । जिससे गाँव के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिससे जिले की छवि भी धूमिल हो रही है।राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने मण्डल उपाध्यक्ष झांसी कृष्ण कुमार राजपूत के नेतृत्व में जिलाधिकारी जालौन को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं का संपूर्ण निस्तारण करने का अनुरोध किया गया। संगठन ने कहा अन्यथा की स्थिति में प्रधान संगठन आंदोलनात्मक रणनीति बनाने हेतु विवश होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। इस मौके पर प्रधान जसवंत सिंह,संतोष,देवेंद्र सिंह,गीता देवी, चरन सिंह,रामकुमार, करन सिंह,संध्या देवी,बांके बिहारी,शिशुपाल सिंह,मुकेश शिवहरे,शिव सिंह राजपूत,पूजा देवी,सीता राम, संध्या, उदयकरन,शिवराम सिंह,जानकी प्रसाद, मेहेर प्रवीण,सीता, रमेशचंद्र आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow