नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ

Jul 1, 2023 - 18:07
 0  25
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ

रायबरेली , 1 जुलाई 2023 विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एएनएम प्रशिक्षण सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव द्वारा किया गया | इस मौके पर उन्होंने और कांग्रेस नेता राहुल बाजपेई ने अभियान में लगे छिड़काव, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग व प्रचार –प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | 

संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. कृष्णा ने कहा – यह अभियान साल का दूसरा अभियान है हर साल तीन बार यह अभियान चलाया जाता है । इस अभियान के तहत लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव, साफ सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के द्वारा सफाई संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी ।

जिला मलेरिया अधिकारी भीखू उल्लाह ने कहा – संचारी रोगों पर नियंत्रण और इसको लेकर समय - समय पर अभियान चलाना मुख्यमंत्री की पहल से ही संभव हो पाया है । इसी के तहत यह अभियान शुरू किया जा रहा है जो पूरे जुलाई माह चलेगा । इसके साथ ही 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्य जन कल्याण, पशु पालन, कृषि एवं सूचना विभाग भी अभियान में सहयोग करेंगे ।

यूनिसेफ से वंदना त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोगों की भागीदारी से यह अभियान सफल हो पाएगा । मच्छरजनित बीमारियाँ – जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसिफेलाइटिस से बचना है तो हमें यह प्रयास करना चाहिए कि मच्छर पनपने ही न पाएँ इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए ।

फाइलेरिया इंस्पेक्टर अरुण ने कहा-दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई) के रोगियों, क्षय रोग के संभावित लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी । इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनायेंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है ।

आशा कार्यकर्ता उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगायेंगी जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं ।

आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें एवं यह जरूर सुनिश्चित करें कि बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं l

इस मौके पर सहायक मलेरिया अधिकारी अखिलेश बहादुर सिंह अनिल क्रिस्टोफर मेसी, समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षक, यूनिसेफ़ और पाथ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow