मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ

Sep 23, 2023 - 18:46
 0  52
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ

रायबरेली 23सितंबर 2023 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सहयोग से सिविल लाइंस स्थित क्लब में शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया |

इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह, सचिव डॉ ओमिका सिंह एवं सदस्य डॉ सी बी सिंह ने 50 क्षय मरीजों तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मनीष सिंह ने 50 क्षय मरीजों को गोद लेने का आश्वासन दिया | इस मेले में संभावित क्षय रोगियों के बलगम के नमूने भी लिए गए |  

इस कार्यक्रम में राज्य क्षयरोग अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने अपने टेलिफोनिक ऑनलाइन भी दिया जिसमें उन्होंने आईएमए के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले तथा पदाधकारियों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने के निर्णय सराहना की गई और कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद भी इस तरह की कार्यक्रम आयोजित कर क्षय उन्मूलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि टीबी उन्मूलन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, संकल्प फाउंडेशन बैंक ऑफ बड़ोदा, यू पी बैंक वेलफेयर एसोसिएशन व जनपद की अन्य संस्थाएं जिस तरीके से शामिल हैं उससे यह टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाकर मील का पत्थर साबित होंगे | 

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि टीबी के इलाज में जितना महत्व नियमित दवाओं के सेवन का होता है उतना ही महत्व प्रोटीनयुक्त खाद्य सामग्री के सेवन का होता है | इसी को ध्यान में रखते हुए क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार समाजसेवियों स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक एवं शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से रोगियों को गोद लेकर पोषाहार तो वितरित करवा ही रही है साथ ही में उन्हें भावनात्मक सहयोग भी दे रही है | इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी मरीज को पोषण के लिए 500 रुपये की राशि उसके बैंक खाते में आती है | इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरविंद यादव एवं डब्लू एच ओ कंसलटेंट डॉ नीतू मौजूद रही डॉ नीतू ने क्षयरोग से से संबंधित जानकारी दी

जिला क्षय रोग अधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि टीबी के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण बात है समय से बीमारी की पहचान और इलाज तभी हम प्रधानमंत्री के साल 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं | 

इस मौके पर डीपीसी अभय मिश्रा , वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र, आइएमए के सदस्य, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की टीम मौजूद रही |। इस मौके पर डॉ अनुपम दीक्षित, डॉ एस के सिंह, डॉ के एस सिंह डॉ विकास द्विवेदी डॉ डी आर मौर्य डॉ गौरव मिश्रा, डॉ एसपी मौर्य डॉ राकेश यादव डॉ अतुल अग्रवाल डॉ एस के जैन डॉ पूजा द्विवेदी, डॉ गीता शर्मा डॉ विपिन गुप्ता, डॉ हेमंत सिंह पी पी यम मनीष श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव राजीव प्रताप विक्रांत गुप्ता ऋषिकेश त्रिपाठी आशुतोष त्रिपाठी अटल सिंह अतुल वर्मा एवं समस्त जिला क्षय रोग इकाई के कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow