संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन 01 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मा० सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिला चिकित्सालय उरई से रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी०शर्मा ने संचारी रोगी एवं इनके नियंत्रण के विभिन्न विभागों के माध्यम से सामाजिक / व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं रोगों से बचाव के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलायी तथा जागरूकता फैलाकर रोगो से बचाव हेतु प्रयास करने की अपील की। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने आम जनमानस से अपील की कि सभी रोगों से नियंत्रण में सहयोग करें तथा स्वयं स्वस्थ्य रहकर समस्त क्षेत्र स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० अविनेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एस०डी० चौधरी तथा डा० अरविन्द भूषण एवं जिला मलेरिया अधिकारी जी०एस० स्वर्णकार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?