मुक्ता मंच से साहित्यकारों व कवियों ने मतदान के लिए किया प्रेरित

Apr 11, 2024 - 18:58
 0  40
मुक्ता मंच से साहित्यकारों व कवियों ने मतदान के लिए किया प्रेरित

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को द्रष्टिगत रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत आज आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम टाउन हॉल स्थित काशी मुक्ता मंच से साहित्यकारों व कवियों ने मतदान अवश्य करें विषय पर काव्य पाठ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने काव्य संध्या का उद्घाटन करते हुए कहा की हर मतदाता मतदान अवश्य करें यह उनका अधिकार है, मतदान कर बेहतर राष्ट्र का निर्माण भूमिका निभाएं, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी ले, जालौन मेरी शान 20 मई को करें मतदान। आज के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार यज्ञ दत्त त्रिपाठी ने किया तथा उन्होंने कहा कि कम जीवन है, तथा आलस निष्क्रियता मरण है शेष तो कुछ भी नहीं है बस बदलता आवरण है आप जीवित हैं जीवंत है तो अपना मतदान अवश्य करें । इंदू विवेक उदैनिया ने पढा़ बिन मतदान नहीं कल्याण ,सोचो समझो विचार करो अपने बुद्धि विवेक कौशल से चलो उठो मतदान करो, शिखा गर्ग ने पढा नहीं भूलिए आप बोल ए पुण्य मंत्र के मतदाता हम सभी नीवं है लोकतंत्र के, विमला तिवारी विमल ने पढा चिंता सारी त्याग कर करें सभी मतदान जाति धर्म सब भूलकर रखें देश का ध्यान , जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने पढा पहले करो मतदान फिर जलपान, मिलकर के लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, हम वोट देकर राष्ट्र का निर्माण करेंगे बढ़-चढ के लोग तंत्र में मतदान करेंगे, डॉक्टर माया सिंह ने मंच संचालन किया व पढा आवश्यक मतदान है, यदि चाहें कल्याण सभी कार्य पीछे करें प्रथम करें मतदान, प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम पढा़ यह अधिकार जन जन का इसे होकर निडर लेना यही ताकत हमारी है इसे तुम ध्यान रख लेना पुष्पेंद्र पुष्प ने पढा़ पांच वर्ष के बाद फिर बजा चुनावी राग लोकतंत्र के पर्व में करना है प्रतिभाग अभिषेक श्रीवास्तव सरल ने पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व से बढे़ देश का मान भारत बढ़कर करें भारत के लिए मतदान ब्रह्म प्रकाश अवस्थी ने पढा हो गई बहुत सी क्रांति बस एक क्रांति और लाना है शत प्रतिशत मतदान कराकर लोकतंत्र मजबूत बनाना है। दिव्यांशु गुप्ता दिव्य ने पढ़ा अपनी कमजोरी को बंधु ताकत अपनी बनाना है वोट डालने जाना है अपनी सरकार बनाना है कार्यक्रम में शिवा दीक्षित ने पढ़ा सर पर घूंघट काढे़ या आंखों पर पर्दा इतनी महंगाई में भी चला ही लेती है घर का खर्चा शिरोमणि सोनी ने कहा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मतदान हमारा पर्व है सारे हिंदुस्तानियों का सबसे बडा महापर्व है। गरिमा पाठक ने पढा़ अपने मतदान केंद्र पर जाना छूटे हुए मतदाता का पंजीकरण कराना बीएलओ के पास भेज कर फॉर्म 6 भरवाना शत प्रतिशत मतदान करना है। काव्य पाठ करने वालों में डॉक्टर अनुज भदौरिया शिवा दीक्षित तथा अन्य समस्त कवियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत काव्य पाठ में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वाहन किया।

  आज के कार्यक्रम में जनपद के स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी आरती साहू, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, विकास प्राधिकरण उरई के सचिव, तथा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया ।अंत में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई कि मेरा जनपद शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow