छौंक गांव के गेंहू क्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कवायत तेज कर दी गई है। उपजिलाधिकारी ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा किसानों से संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने किसानों की समस्या को सुनकर उनको निराकरण करने का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि इस साल किसानों को 22=75 प्रति किलोग्राम की निर्धारित दर से गेहूं की खरीद करने की व्यवस्था क्रय केंद्रों में की गई है। 1 अप्रैल से सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को भी स्थापित कर दिया गया है। गुरुवार की दोपहर को सहकारी संघ छौंक गांव स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने औचक निरीक्षक किया। उन्होंने किसानों के बैठने तथा सुख सुविधाओं की व्यवस्थाओं को भी देखा। उपजिलाधिकारी ने खरीद की स्थितियों को देखकर केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेहूं की खरीद तेजी से की जाए तथा केंद्र की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र में मौजूद किसानों से उपजिलाधिकारी ने संवाद स्थापित किया। वहां मौजूद किसानों ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उन्होंने उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?