सहायक विकास अधिकारी ने निकाली भूसा महादान यात्रा

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) डकोर विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम धगुवाकंला में आज बुधवार को डकोर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी रमेश उदैनिया के विशेष सहयोग से भूसा महादान यात्रा ग्राम पंचायत धगुवाकंला में निकाली गयी।इस दौरान भूसादान दाताओं ने भूसा दान किया। भूसा दान यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र निरंजन ग्राम विकास अधिकारी आयुष शर्मा के साथ साथ लेखपाल इंद्रप्रकास एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारी पंचायत सहायक शालनी आदि के साथ ग्राम पंचायत में किया। इस भूसा महादान यात्रा में ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।जिनके सहयोग से भूसा महादान में 280 कुंटल 30 किलों भूसा दान में प्राप्त हुआ जो गौ वंसो के खाने काम में आयेगा।
What's Your Reaction?






