परीक्षा में कम मार्क्स आने से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन इंटर की परीक्षा में कम अंक आने पर पिता द्वारा डांट फटकार लगाने से आहत किशोरी ने बंद कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के समय पिता पड़ोस के लड़के की शादी में गया था ।
गौरतलब है की 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया था थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा बावनी निवासी कमलेश कोरी की 16 वर्षीय पुत्री भारती का भी इंटर का रिजल्ट आया था जिस पर उसके 251 नंबर आए थे जैसे ही भारती को रिजल्ट में कम नंबर आने की जानकारी हुई तो वो उदास हो गई वही परिजनों ने बताया की रविवार को कम नंबर आने पर पिता द्वारा भारती की डांट फटकार लगा दी थी और वो एक शादी समारोह में चले गए पिता की डांट से क्षुब्द हो कर भारती अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली आधी रात को जब पिता शादी से लौटे तो पुत्री को देखने कमरे पर गए तो वहां फांसी पर झूलती पुत्री को देख कर होश उड़ गए आनन फानन उसे वो सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय पांडे ने कहा की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
What's Your Reaction?






