25 लीटर अवैध कच्ची शराब संग पकड़ा गया अभियुक्त

कोंच(जालौन) कोतवाली के ग्राम भेंड़ चौकी प्रभारी रिंकू सिंह अपने हमराही कांस्टेविल हरगोविंद के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम रोको अभियान के तहत क्षेत्र में गस्त पर मामूर थे और ग्राम गोरा करनपुर से गुजर रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक युबक पर पुलिस की नजर पड़ी जिससे वहां पर खड़े होने का कारण पूंछा तो उक्त सकपका गया और पुलिस को शक होने पर उक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद हुई पुलिस द्वारा उक्त का नाम पूंछे जाने पर उसने अपना नाम राजेन्द्र ढीमर पुत्र मुन्नालाल ढीमर निवासी ग्राम गोरा करनपुर बताया जिसे पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 87/24 धारा 60 आवकारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






