मोटर साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर सागर चौकी के पास निवासी मुकेश राठौर पुत्र जयराम राठौर ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 1मई 2024 समय करीब दोपहर 1.30बजे की है जब मै अपनी मोटर साइकिल प्लेटिना यू पी 92 ए जे 7273 बजाज एजेंसी के पास वाली गली में खड़ी करके मोवाइल की दुकान के शुभारंभ में चला गया था तभी अज्ञात चोर ने मोटर साइकिल ले जाने के उद्देश्य से लॉक तोड़ दिया और कनेक्शन साकिट भी निकाल ली तभी अचानक से मै वहां पर पहुंच गया और चोर को पकड़ा फिर पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़कर कोतवाली ले आयी मुकेश ने पुलिस से उपरोक्त चोर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






