प्रतिभाओं को निखारने में फेस्टिवल का सराहनीय योगदान-पालिकाध्यक्ष

कोंच (जालौन) शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने जैसे उद्देश्यों के साथ कार्यरत कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा स्थानीय एस आर पब्लिक स्कूल संयोग मिलन में चल रही वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला में पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने पहुंचकर प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया कार्यशाला में भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी लला सभासद रविकांत कुशवाहा मनीष नगरिया नरेन्द्र विश्वकर्मा विकास पटेल अनिल याज्ञिक ने भी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।
पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर व क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में कोंच फिल्म फेस्टिवल सराहनीय योगदान दे रहा है जिसके लिए पारसमणि अग्रवाल पूरी टीम के साथ बधाई के पात्र है ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से ही अपनी प्रतिभा को पहचान कर सफलता के नए आयाम स्थापित किये जा सकते है
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी लला ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी का सही उपयोग सही मायने में आप लोग ही कर रहे है क्योकि कला सिर्फ न प्रदर्शन करने के लिए होती बल्कि वह हमें आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यानी फेस्टिवल की वी वांट टू फ्लाई जैसी कार्यशालाएं ही जिंदगी जीने की कला सिखाती है
संस्थापक /संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने आगुन्तक अतिथियों को फेस्टिवल के उद्देश्य कार्यो एवं रणनीति के बारे में बताया इस अवसर पर महक गुप्ता लाव्या अवनी पलक कीर्ति अग्रवाल हर्षितासोनी गुनगुन निरंजन कोमल कुशवाहा निशा श्रद्धा कुशवाहा राफिया सुलताना आशी द्विवेदी महक गुप्ता मुस्कान उदैनिया ख़ुशी राजपूत तपस्या गुप्ता रिया श्रीवास सना परवीन तान्या गुर्जर हनी कुशवाहा प्रिंसी राठौर मोहिनी राजपूत रिंकी राठौर रिषब परवीन इकरा खान सानिया सूफ़िया आयत लायबा नूर कामिनी वर्मा कंचन हुमैरा खान फलक आरा साक्षी वर्मा मिनी लंबरदार मुस्कान बानो शिवकांती कुशवाहा प्रीति कुशवाहा प्रिंसी कुशवाहा सपना राजपूत सचि रिछारिया आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






