सदर विधायिका का पूरी टीम के साथ अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए सघन दौरे जारी

वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश की क्षेत्रफल के हिसाब से शायद सबसे बड़ी और चर्चित दो जनपद औरैया और इटावा की संयुक्त रूप से एक समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया के लिए औरैया सदर विधायिका श्री मती गुड़िया कठेरिया ने अपनी अस्वस्थता के बावजूद यमुना नदी तटवर्ती ग्रामों में अपनी टीम के साथ सघन दौरे जारी रखे हुए हैं।
बताते चलें कि इस समय चुनाव अभियान के तहत आगामी 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट इटावा के भाजपा के सर्वप्रिय वहां के वर्तमान सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया के समर्थन में सभी जगह नेतागण और पदाधिकारियों पार्टी पक्ष में मतदान के लिए सघन दौरे चल रहे हैं इसी के तहत जनपद औरैया की सदर विधायिका श्री मती गुड़िया कठेरिया भी अपने पैर में आए फैक्टर के बावजूद क्षेत्र में अपने तमाम पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र यमुना नदी के तटवर्ती ग्रामों में घर-घर जाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर केंद्र में पुन: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहीं हैं जिसके तहत उन्होंने ग्राम बीझलपुर, खेराडाड़ा, सिखरना, बबाईन नगरा महेवा, जुहीखा, बड़ी गूंज आदि ग्रामों का दौरा किया उनके साथ पार्टी के मुरादगंज मण्डल अध्यक्ष अरविंद सेंगर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामकुमार निषाद, मंडल उपाध्यक्ष हरपाल ठाकुर, युवा वरिष्ठ पदाधिकारी शिवम दुबे के साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






