चुनाव ड्यूटी में जुटी एफ.एस.टी टीम ने कार से 7 लाख रुपए किया जब्त

May 4, 2024 - 18:28
 0  102
चुनाव ड्यूटी में जुटी एफ.एस.टी टीम ने कार से 7 लाख रुपए किया जब्त

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। लोकसभा चुनाव में अनाधिकृत नगदी से लेनदेन ना हो इसके लिए एफ़एसटी टीम द्वितीय जनपद बार्डर में स्थानीय पुलिस के साथ चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान टीम ने एक स्विफ्ट कार से 7 लाख रुपये की नगदी बरामद करके जब्त करने की कार्यवाही की। 

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन के अनुसार शनिवार को कानपुर देहात-जनपद जालौन बॉर्डर स्थित यमुना नदी के पुल में वाहनों से अवैध तरीके से नगदी, शराब व कोई मादक पदार्थ ना ले जाये इसके के लिए एफएसटी टीम प्रभारी नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, कोतवाल कामता प्रसाद, उपनिरीक्षक राजेश कुमार कांस्टेबल मुईद खान, गौरव कुमार, योगेश कुमार चैकिंग करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान कानपुर से जनपद जालौन की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को जब पुलिस टीम ने रोककर चेकिंग की तो उसमें 7 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। कार में सवाल राजीव यादव पुत्र दशरथ सिंह निवासी आगरा तथा चालक कृष्ण पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी मोहल्ला मनीगंज कालपी से नगदी रकम के बारे में पूछताछ की गई टी वह कोई सही जानकारी नहीं दे सके। टीम ने नगदी रकम को सील करके जप्त करने की कार्रवाई करते हुए सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow