14-15 मई को टीम घर-घर जाकर दिव्यांगों तथा बुजुर्गों के वोट डलवायेगी

May 4, 2024 - 18:26
 0  67
14-15 मई को टीम घर-घर जाकर दिव्यांगों तथा बुजुर्गों के वोट डलवायेगी

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) लोकसभा चुनाव 2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर निर्वाचन टीम 14-15 में को मतदान करायेंगी। जबकि 9 मई से 14 मई तक शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज उरई में स्थापित मतदान केंद्र में वोट डाले जाएंगे।

तहसीलदार अभिनव तिवारी ने बताया कि कालपी विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा दिव्यांगों के द्वारा 113 निर्वाचन प्रपत्र 12 घ के आवेदन भरे गए थे। सभी 113 मतदाताओं के घरों में निर्वाचन टीम एवं पुलिसकर्मी पहुंचेंगे व उनके घरों में ही वोट डलवाएंगे। सभी मतों को तहसील परिसर में एकत्रित करके स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के शत प्रतिशत वोट डलवाने के लिए मेडिकल कॉलेज उरई को मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र में कालपी विधानसभा के पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अभिनव तिवारी को बनाया गया है। तहसीलदार ने बताया कि 14 मई तक शासकीय कर्मचारी पोस्टल बैलट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज उरई स्थित मतदान केंद्र में अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे। शनिवार को तहसील में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow