अक्षय तृतीया 10 मई को होगा पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

May 8, 2024 - 18:27
 0  80
अक्षय तृतीया 10 मई को होगा पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

झांसी : बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति वर्ष भी सोलहवां पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 में 2024 को स्थान टंडन गार्डन सीपरी बाजार थाना के सामने संपन्न होगा जिसमें माननीय श्री आर पी निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय श्री कालका प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में पटेल कुर्मी समाज के 17 जोड़े वैवाहिक जीवन में प्रवेश करेंगे पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन में बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के स्वजातीय लोग बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे l जिसमें किरन पटेल, प्रमिलेश निरंजन, शिवशंकर पटेल, गोटीराम निरंजन, विक्रम पटेल, सानंद सचान, देवेंद्र पटेल, आर,पी वर्मा, महेंद्र पटेल, डॉक्टर आरके निरंजन, राघवेंद्र निरंजन, धर्मेंद्र निरंजन, मुकेश सचान, इंद्र कुमार सचान, मूरत सिंह पटेल सिर्वे, मुकेश पटेल, राम सजीवन निरंजन, निर्मल पटेल, दीपक पटेल, स्केंद्र पटेल, अवधेश कुमारी, लवलेश सिंह पटेल एडवोकेट, इंद्रपाल सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow