राधेश्याम दिवाकर ने वन क्षेत्राधिकारी पद का संभाला कार्य भार
मंडल व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
गुरसरांय (झांसी)। वृक्षारोपण, वन संरक्षण,वन सम्पदा पर शासन की मंशा अनुरूप पूरी तरह दिए निर्देशों का धरातल पर काम कर शत-प्रतिशत पालन होगा। उक्त बात मीडिया से गुरसरांय वन क्षेत्राधिकारी पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद राधेश्याम दिवाकर वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय ने कहीं क्षेत्राधिकारी राधेश्याम दिवाकर ने कहा अवैध रूप से वन संपदा को नुकसान पहुंचने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी उन्होंने गुरसरांय रेंज अंतर्गत सभी नर्सरियो की,वन क्षेत्र में हुए वृक्षारोपण की पूरी सुरक्षा के लिए अपने अधिनस्थ स्टाफ को निर्देश देते हुए पूरी तरह चौकस रहने के लिए कहा। वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम दिवाकर ने कहा जलवायु संरक्षण मैं वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए मेरा जन-जन से आग्रह है कि वह वृक्ष पौधों को लगाएं और उनको बच्चों की तरह संरक्षण प्रदान करें ताकि सभी लोगों को स्वच्छ जलवायु से स्वस्थ रहने का संकल्प पूरा हो सके उन्होंने गुरसरांय रेंज कार्यालय पर चार्ज लेने के बाद ही सफाई व्यवस्था से लेकर मरम्मत आदि निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करना चालू कर दिया है।
What's Your Reaction?