एलईडी के माध्यम से ईवीएम मशीनों द्वारा सभी विधानसभा के बूथ वार किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

May 8, 2024 - 18:42
 0  74
एलईडी के माध्यम से ईवीएम मशीनों द्वारा सभी विधानसभा के बूथ वार किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गावंडे केशोराव व जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से ईवीएम मशीनों सभी विधानसभा के बूथ वार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज विधानसभा के बूथ वार ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया, सभी विधानसभा वार उपलब्ध ईवीएम को बूथवार टैग कर दिया गया। ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत ईवीएम का विधानसभा वार आवंटन हुआ था। द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही ईवीएम को बूथ वार आवंटन किया गया, इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को एक एक हस्ताक्षरित कॉपी रिसीव करते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकलिप्त है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी माधौगढ़, कालपी, उरई, गरौठा, भोगनीपुर, राजनैतिक दल से भारतीय जनता पार्टी से डॉक्टर दिलीप सेठ, समाजवादी पार्टी से राजीव वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से शरद कुमार, निर्दलीय प्रेमलता, निर्दलीय बृजमोहन सहित आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow