शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी(जालौन) बीते साल जयपुर से चुराई गई मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर को कालपी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, उपनिरीक्षक राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मंगरौल रोड में भ्रमणशील थे। इस दौरान मुखबिर ने चोरी की मोटरसाइकिल व शातिर चोर की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। उपनिरीक्षक नबलपुरा के पास चैकिंग करने में जुट गए। संदिग्ध हालत में चोरी की बाइक से गुजरते हुए एक युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया तथा पूछताछ की तो मोटरसाइकिल नंबर यूपी-92-ए-3988 को पुलिस ने ई-चालान में देखा तो वाहन का कोई विवरण प्रस्तुत नही हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि जुलाई-2023 में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल से एच एफ डिलक्स बाइक चोरी की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आकाश चौधरी पुत्र परशुराम ग्राम छानी जालौन के खिलाफ जुर्म धारा 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।
What's Your Reaction?