अपहृत की गई किशोरी बापस लौटी घर,पुलिस जुटी जांच में भेजा मेडिकल के लिए

कोंच(जालौन) नगर के एक मोहल्ला से बीते दिनों घर से गायब हुई किशोरी चार दिन बाद अचानक घर बापस आ गई। बीती चार मई को एक किशोरी घर से गायब हो गयी थी जिसके अपहरण की रिपोर्ट किशोरी के पिता ने कोतवाली में आरोपित अमन यादव निबासी मोहल्ला गोखले नगर के विरुद्ध दर्ज कराई थी गुरुवार को किशोरी अचानक अपने घर पहुच गई प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है इन दिनों वह कहा रही इसकी भी जांच की जा रही है
What's Your Reaction?






