ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाए हुनर

Feb 23, 2024 - 19:06
 0  35
ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाए हुनर

कोंच(जालौन) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिन शुक्रवार को उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका संस्कृति गिरवासिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रोफेसर ओमप्रकाश यादव व सुनील बाबूजी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान को उक्त कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री श्रीमती अंजू अग्रवाल मौजूद रही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर महेंद्र नाथ मिश्रा ने की 

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, रस्साकसी, वॉलीबॉल, खो खो तथा रिले रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया गया जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में अमन अग्रवाल ने कोमेंट्री व आदित्य यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई वहीं प्रतिभागियों में राहुल ,अंशिका पालीवाल ने प्रथम स्थान,कशिश सेंगर ,अवनीश ने द्वितीय स्थान, मुस्कान त्रिपाठी, अजय राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो के विजेता कशिश सेंगर की टीम तथा कबड्डी के विजेता मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के छात्र रहे कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र की स्वयं सेविका संस्कृति गिरवासिया ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर जीते गए विजेताओं को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर दिया जाएगा वहीं कार्यक्रम के दौरान

मतदाता जागरूकता रैली भी निकालते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया वहीं कार्यक्रम की व्यबस्थाओं में विद्यार्थी परिषद के आकाश राठौर सुमित देव ऋषि त्रिपाठी हनी अग्रवाल बिकास पटेल मुस्कान वर्मा सौरभ पुरवार आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया

इस अवसर पर मोहम्मद रज़ा, आयुष यादव,विशाल यादव,निकेता झा,प्रेरणा,अमन कुशवाहा,राहुल प्रजापति, हिमानी राठौर, पुष्पेंद्र ,फैजान, हार्दिक रोहिणी नैंसी सहित तमाम प्रतिभागी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow