लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का द्वितीय लेखा किया मिलान

May 14, 2024 - 08:05
 0  75
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का द्वितीय लेखा किया मिलान

व्यूरो रिपोर्ट जालौन 

उरई जालौन जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र-45 (अ०जा०) में लोकसभा चुनाव-2024 के उम्मीवारों के निर्वाचन व्यय का द्वितीय लेखा मिलान आज दिनांक 13.05.2024 को जिला पंचायत सभागार जालौन स्थान उरई में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक माननीय श्री विवेकानन्द की उपरिथति में किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी को मतदान की तिथि के पूर्व तक अपने निर्वाचन व्यय का तीन बार लेखा मिलान करवाना आवश्यक है इसी क्रम में प्रथम लेखा मिलान दिनांक 09.05.2024 को किया जा चुका है। आज दिनांक 13.05.2024 को जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का द्वितीय लेखा मिलान सम्पन्न किया गया। मिलान के समय आज उम्मीदवारों / अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन व्यय किये जाने सम्बन्धी जानकारी पुनः प्रदान की गयी तथा उम्मीदवारों/अभिकर्ताओं द्वारा इस सम्बन्ध में की गयी जिज्ञासाओं का समाधान वित्त नियंत्रक, राजकीय मेडिकल कालेज उरई/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण आबिद अली अंसारी द्वारा किया गया। कुछ उम्मीदवारों द्वारा द्वितीय लेखा मिलान में अपने निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित वाउचर मिलान हेतु प्रस्तुत किये है, शेष वाउचरों को यथाशीघ्र व्यय लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। द्वितीय लेखा मिलान में उम्मीदवारों के व्यय लेखा रजिस्टर के अनुसार ब०स०पा० प्रत्याशी द्वारा रू0 9,59,407/-, भा०ज०पा० प्रत्याशी द्वारा रू0 19,83,617/-, स०पा० प्रत्याशी द्वारा रू0 25,23,295/- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी द्वारा रू0 19,960/- निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता वर्मा द्वारा रू0 35,527/- एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री बृज मोहन द्वारा रू0 68,120/- अपने निर्वाचन हेतु व्यय किये गये। उक्त व्यय उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत अनन्तिम व्यय है जिसका समाधान आगामी व्यय मिलान के समय किया जायेगा। अन्तिम लेखा मिलान की तिथि दिनांक 17.05.2024 निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय पर विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 3 नोटिस स०पा० प्रत्याशी, 2 नोटिस भा०ज०पा० प्रत्याशी, 1 नोटिस ब०स०पा० प्रत्याशी सहित कुल 6 नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।

 इस अवसर पर वित नियंत्रक, राजकीय मेडिकल कालेज उरई आबिद अली अंसारी, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, पाँचों विधान सभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षक, मा० व्यय प्रेक्षक के लाइजनिंग आफीसर डा० मुनीश कुमार गंगवार, सहायक निदेशक मत्स्य, अरूण राज खरे लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, होरीलाल पटेल वित्तीय परामर्शदाता, रामरत्न अग्रवाल लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी तथा लेखा टीम के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow