दबंगों ने ताला तोड़कर दुकान पर किया कब्जा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कोतवाली उरई के मुहल्ला प्रेमनगर (दादूपुरा) उरई निवासी शबनम परवीन पत्नी स्व. रिजवान पुत्री हनीफ ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए
बताया कि उसका पति रिजवान मंसूरी पुत्र उमर उर्फ कल्लू निवासी प्रेमनगर उरई की मृत्यु 04 अक्टूबर 2023 को बीमारी के कारण हो चुकी है प्रार्थिनी का एक लड़का नावालिग मुहम्मद हुजैर मंसूरी उम्र 5 वर्ष पैदा हुआ जो प्रार्थिनी के पास है प्रार्थिनी के पति रिजवान को मरहूम दादा बादुल्ले पुत्र कडोरे ने एककिता दुकान संख्या 37 राजमार्ग जवाहरगंज चेतन सिंधी के बगल में लगभग 15 वर्ष से परचूनी दुकानदारी कर रहा जो प्रार्थिनी के पति रिवाजन ने विजनेस के परपज से शासन की ओर से खाद्य विभाग का रजिस्ट्रेशन 30140401173801763 01 अप्रैल 2014 राज कन्फैक्शनरी उरई के नाम से दर्ज करवाया था। महिला का कहना है कि पति रिजवान मंसूरी की मृत्यु हो जाने के पश्चात एककिता दुकान संख्या 37 पर प्रार्थिनी के ससुरालीजनों की नियत में खोट पैदा हो गयी और प्रार्थिनी की एककिता दुकान का ताला तोड़कर कब्जा कर बेंचना चाहते है अगर उपरोक्त लोग अपने मनसूबे में सफल हो गये तो प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का नावालिग बच्चा भूखों मरने की कगार पर आ जायेगा। प्रार्थिनी का ससुर उमर उर्फ कल्लू एककिता दुकान को जबरन खाली करवाकर बेचना चाहते है। पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र देते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?