एट पुलिस ने एक वाहन से ढाई लाख रुपये अवैध रकम की बरामद
जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न करने के लिए तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व अवैध कैश और शराब आदि की बारामती के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.05. 2024 को थाना एट पुलिस एवं एफ एस टी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हरदोई गुर्जर तिराहा के पास स्कॉर्पियो कर नंबर MP 30 C- 3088 को रोक कर चेक किया गया तो वहां चालक राघवेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रवा पोस्ट भेड थाना कोच से जनपद जालौन के पास से 2, 50, 000/- रुपए बरामद हुए हैं जबकि उनके द्वारा मौके पर केस के संबंध में कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका इसके संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
What's Your Reaction?