22 जनवरी को लेकर कोटरा थाने में आयोजित की गयी पीस कमेटी की मीटिंग

Jan 11, 2024 - 14:47
 0  38
22 जनवरी को लेकर कोटरा थाने में आयोजित की गयी पीस कमेटी की मीटिंग

रिपोर्ट विमल किशोर वर्मा 

कोटरा (जालौन)। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर कोटरा पुलिस भी आपने थाना क्षेत्र में हर तरह से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। कोटरा थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने सुरक्षा के मद्देनजर गत बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया।

   उक्त बैठक में ग्राम प्रधान सिकरी शिवराम सिंह, ग्राम प्रधान ऐधा शिशुपाल सिंह राजपूत सेठ, ग्राम प्रधान पुर देवेंद्र सिंह यादव के आलावा अनेक धर्म गुरुओं व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कोटरा थाना अध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ हो सकती है। कई लोग इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कार सकते हैं। अतः आवश्यक है कि 22 जनवरी को मंदिरों व आयोजनों में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बानी रहे। यदि कोई असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने उनसे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने अपने गाँव में होने वाले किसी भी कार्यक्रम पर नजर रखें और आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। मीटिंग में सहभाग करने वाले धर्म गुरुओं से थानाध्यक्ष ने विनम्रता पूर्वक कहा कि किसी भी उत्सव में आक्रामक प्रदर्शन न करते हुए उसे श्रद्धा भाव से मनाएं। चौकीदारों को निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखें तथा गड़बड़ी की आशंका देखते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी को बतायें। अंत में थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी न की जाये इसका भी ध्यान रखा जाये।

  कोटरा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मूलचंद बुधौलिया भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow