सदर एसडीएम नेहा व्याडवाल ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का नाव द्वारा भ्रमण कर स्थिति का लिया जाएगा

Sep 14, 2024 - 07:18
 0  300
सदर एसडीएम नेहा व्याडवाल ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का नाव द्वारा भ्रमण कर स्थिति का लिया जाएगा

  ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन जनपद जालौन में लगातार 48 घंटे से हो रही भीषण बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बड़ा जिससे बेतवा नदी किनारे बसे हुए गांव किनारे नदी का पानी गांव के नजदीक आ गया। जिससे ग्राम सिकरी व्यास में पूरी तरह आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है लोग बहुत ज्यादा परेशान है वहां पर नाव के द्वारा लोग निकल पा रहे हैं यहां तक की सीकरी मंदिर के अंदर तक पानी पहुंच चुका है पानी भर जाने से किसानो की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है जैसे ही इसकी सूचना उरई सदर एसडीम नेहा ब्याडवाल

को लगी वह तुरंत आकर ग्राम सिकरी व्यास मैं पहुंच कर लोगों से बातचीत की और यह भी बताया कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है हम लोग आपकी सारी व्यवस्थाएं करते रहेंगे ।तुरंत ग्राम प्रधान शिवराम सिंह परिहार से कहा कि गरीब लोगों को खाने पीने की व्यवस्था और राशन की व्यवस्था की जाए और अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हमें सूचित करे बताते चलें उरई सदर एसडीम नेहाब्याडवाल ने किश्ती पर बैठकर गांव में पहुंची गांव के अंदर जाकर लोगों से संपर्क कर बातचीत की इस मौके पर लेखपाल इंद्रप्रकाश भी मौजूद रहे और सीकरी प्रधान शिवराम सिंह परिहार कोटरा नगर पंचायतअध्यक्ष सिया शरण व्यास पूर्व अध्यक्ष मूलचंद बाधोलिया और अन्य लोग भी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow