24 मई से होगा श्रीमद् भागवत महापुराण काआयोजन

May 23, 2024 - 06:52
 0  113
24 मई  से होगा श्रीमद् भागवत महापुराण काआयोजन

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

   एट ( जालौन )  कोटरा थाना अंतर्गत ग्राम मवई ( एट ) मे श्रीमद् भागवत साप्ताहिक महा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होने जा रहा   श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास सुप्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से मधुर एवं संगीत मय बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रोताओं एवं श्रद्धालुओ को कथा श्रवण कराई जाएगी यह धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बरुआ वाली माता मंदिर पुजारी श्री डोलू बाबा बताते चले हैं समस्त धार्मिक कार्यक्रम श्री बरुआ वाली माता मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है उक्त धार्मिक कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व श्रद्धा भाव से सुंदर कलश यात्रा से शुभारंभ होगा श्रीमद् भागवत कथा में कथा परीक्षित ठाकुर राघवेंद्र सिंह मवई एवं मुख्य रूप से कार्यक्रम सहयोगी व कमेटी नीलू श्रीवास्तव गजेंद्र सिंह बल्लू ठाकुर कुक्कू ठाकुर शीलू श्रीवास्तव ज्ञान बाबा धनीराम वीरपाल मानवेंद्र तुलसीराम पाल सहित समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से यह धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है यह धार्मिक कार्यक्रम श्री बरुआ वाली माता मंदिर प्रांगण ( परिसर ) में संपन्न होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow