श्रीमद् भागवत महापुराण मे सभी शास्त्रों का सार -- सुधीर कृष्ण शास्त्री श्री वृंदावन धाम

May 25, 2024 - 08:01
 0  79
श्रीमद् भागवत महापुराण मे सभी शास्त्रों का सार -- सुधीर कृष्ण शास्त्री श्री वृंदावन धाम

जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

मवई (एट ) जालौन कोटरा थाना अंतर्गत नगर पंचायत एट के समीप्स ग्राम मवई स्थित श्री बरुआ वाली माता मंदिर परिसर में आज प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ पर सुप्रसिद्ध कथा व्यास पं श्री सुधीर कृष्ण शास्त्री                               

 द्वारा सुंदर संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण महात्तम एवं धुंधकाली की कथा बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रोताओं को श्रवण कराई श्री कथा व्यास पंडित सुधीर कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा श्रीमद् भागवत महापुराण सभी शास्त्रों का सार है भागवत कथा मानवीय जीवन को रसमय बना देता है और भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत लीलाओं का वर्णन श्रीमद् भागवत कथा में समाहित है कथा के दौरान श्री व्यास जी ने कहा भवसागर से पार करने में श्रीमद् भागवत कथा एक सुंदर द्रढ सेतु है मानव जीवन में भागवत का बड़ा ही महत्व है कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन शुद्ध होता है प्रत्येक मनुष्य को भागवत का श्रवण करना चाहिए भागवत से भक्ति और भक्ति से शक्ति प्राप्त होती है कथा श्रवण से जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं और भागवत कथा का दूसरा नाम( सत्य ) है श्रीमद् भागवत महापुराण के पहले श्लोक में सत्य के महात्मा को बताया भी गया है उन्होंने कहा सच्चिदानंद शब्द में ही मनुष्य के जीवन की व्याख्या छुपी है 

 सत्य चित् धन और आनंद से मिलकर सच्चिदानंद शब्द बना है कथा व्यास ने कहा भागवत का मूल मंत्र सदाचार है जो इसे अपना लेता है समाज उसे सम्मानित करता है ऐसे व्यक्ति से भगवान भी प्रेम करते हैं भगवान की कथा में भक्ति ज्ञान बैराग ( ज्ञान योग कर्म योग समाज धर्म राजनीति का ज्ञान आदि से कथा परिपूर्ण है प्रथम दिवस की कथा में वृंदावन धाम से पधारे हुए आचार्य पंडित सुधीर कृष्ण शास्त्री जी ने आज कथा के महत्तम पर चर्चा एवं कथा श्रवण कराई और अंत में उन्होंने कहा स जीवन में परमात्मा की प्राप्त हो जाए क्योंकि यह मानव जीवन बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है बड़े भगवान स्तन पावा //सुर दुर्लभ सद ग्रंथन गावा // इस मौके पर कथा व्यास आचार्य पंडित श्री सुधीर कृष्ण शास्त्री एवं उप व्यास पाठ करता पं श्री गौरव कृष्ण शास्त्री ददरौआ धाम श्री बरुआ वाली माता मंदिर पुजारी श्री डोलू बाबा व सागर तिवारी धगुआ कला एवं कथा परीक्षित श्रीमती निर्मला पत्नी राघवेंद्र सिंह ठाकुर ऑर्गन वादक चंद्र प्रकाश शर्मा एवं तबला वादक अनूप परिहार पैड वादक साहब सिंह यादव एवं समस्त ग्राम वास एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे इसी क्रम में कथा उपरांत आरती परीक्षत द्वारा श्रद्धा भाव से की गई आरती के बाद परीक्षित राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रसाद वितरण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow