धनतेरस पर्व को लेकर एट पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Nov 11, 2023 - 07:52
 0  73
धनतेरस पर्व को लेकर एट पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  पांच दिवसीय दीपावली पर पर धनतेरस का पर भी महत्वपूर्ण माना जाता है शास्त्रों के अनुसार इस दिन सोना चांदी आदि धातुओं को घर में लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख शांति समृद्धि आती है पौराणिक मानताओं के अनुसार आज धनतेरस के दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक भगवान धन्वंतरि हाथों में अमृत कलश लेकर समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे मान्यता के अनुसार बाजार कस्बाे में लोग सोना चांदी एवं धातुओं के बर्तन इत्यादि खरीद कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं और पुरानी परंपराओं के अनुसार आज के दिन बाजार में काफी भीड़ एवं अधिक खरीदारी दुकानों पर की जाती है धनतेरस पर्व को मद्देनजर रखते तेज तर्रार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद जी ने कस्बा एट मे थाना पुलिस बल के साथ शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था मैं सुधार बनाए रखने की दृष्टिगत पैदल गस्त कर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया और शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति ने नगर पंचायत ( कस्वां )एट एवं थाना क्षेत्र में अमन शांति बढ़ाने की जरा सी भी कोशिश की तो ऐसे लोगों का सख्त कार्रवाई होगी उन्होंने गस्त के दौरान दुकानदारों से मुलाकात की ब किसी भी प्रकार पुलिस स्तरीय सहयोग देने का आश्वासन देकर मजबूत ( सुदृढ ) कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया इस दौरान अंग्रेजी का देसी शराब के ठेके के आसपास दुकानदारों से व चाय नाश्ते की दुकानों एवं होटल पर शरावियो को न बैठने की हिदायत दी इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा पुलिस अधीक्षक जालौन के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी कोच के मार्गदर्शन में कोतवाली एट पुलिस आम लोगों की रक्षा एवं सुरक्षा करने के लिए सदैव तात्पर्य है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा आप लोग किसी बिचौलियों की मदद के बिना सीधा कोतवाली पर आकर अपनी समस्या बताएं उसे तत्काल वैधानिक मदद प्राप्त कराई जाएगी वार्ता के दौरान उन्होंने कहा गैर कानूनी गतिविधियां हमारे थाना क्षेत्र में संचालित नहीं हो सकती और जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी कस्बा एट में नवीन गल्ला मंडी पी, डब्लू , डी मंदिर कोच बस स्टैंड, इलाहाबाद बैंक, मेंन बाजार कोटरा मोड, कोटरा ब्रिज , व धुरट मोड़ आदि जगहो पऱ सुबह से रात्रि तक पुलिस बल मौजूद रहे इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद एवं उप निरीक्षकों सहित दर्जनों महिला आरक्षी व पुरुष आरक्षी मौजूद रहे और सकुशल खूब खरीदारी के साथ संपन्न हुआ धन की कामना का पर्व धनतेरस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow