श्रीमद् भागवत महापुराण से पूर्व निकाली भव्य शोभा यात्रा
जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
मवई (एट ) जालौन कोच ब्लाक अंतर्गत नगर पंचायत एट के समीप्स ग्राम मवई स्थित श्री बरुआ वाली माता मंदिर परिसर में आज सुबह श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ से पूर्व सुंदर भव्य एवं श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं द्वारा जल यात्रा निकल गई उक्त शोभा यात्रा श्री माता बरुआ वाली मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम धुरट स्थित श्री चोफरा सरकार श्री हनुमान जी महाराज के यहां कुंड से सुंदर व स्वच्छ पतली जल को लेकर पुनः शोभा यात्रा वापस ग्राम मवई में होती हुई श्री बरुआ वाली माता मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा जल यात्रा संपन्न कर सुंदर घट स्थापित किए गए बताते चले यह शोभा यात्रा में सुंदर घोड़े एवं डीजे व समस्त ग्रामवासी माताये बहने, युवा,वृद्ध श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से सहभागिता की ज्ञात हो शोभा यात्रा में श्रद्धालु माताये एवं बहने सुंदर कलशो को अपने सिर पर धारण कर धार्मिक मंगल गीत गाती हुई शोभा यात्रा के मध्य चल रही थी उक्त शोभा यात्रा में श्रीमद् भागवत कथा व्यास श्री पं सुधीर कृष्ण शास्त्री एवं उप शास्त्री कथा पाठ करता श्री गौरव कृष्ण शास्त्री ददरौआ धाम एवं श्री बरुआ वाली माता मंदिर पुजारी श्री डोलू बाबा महाराज व सागर तिवारी धगुआ कला एवं कथा परीक्षत श्रीमती निर्मला पत्नी राघवेंद्र सिंह ठाकुर अपने सिर पर श्रीमद् भागवत महापुराण को धारण कर चल रहे थे इस मौके पर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे
What's Your Reaction?