प्रतापपुरा मलंगा नहर की हुई सफाई, किसानों को मिलेगी राहत

May 27, 2024 - 18:51
 0  40
प्रतापपुरा मलंगा नहर की हुई सफाई, किसानों को मिलेगी राहत

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई जालौन। माधौगढ़ क्षेत्र में स्थित मलंगा नहर खंड से संबंधित बंगरा माइनर से प्रतापपुरा तक की साफ सफाई की गई जिसमें पूरी नहर चकाचक दिखने लगी हालांकि नहर में अभी पानी है लेकिन विभाग का दावा है जल्द ही किसानों को नहर की सफाई होने से स्थानीय किसानों को लाभ होगा। मलंगा नहर का निरीक्षण मुख्य अभियंता महेश्वरी प्रसाद, अभियंता सी पी सिंह, सहायक अभिमन्यु यादव, जगदीश प्रसाद, आदित्य गुप्ता, सुमित कुमार सहित मलंगा का निरीक्षण किया गया। मेरे द्वारा की गई पड़ताल में मलंगा नाले में बरसों से जमी सिल्ट एवं झाड़ के उगने से किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी से अब निजात मिल जाएगी।विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के समक्ष 26 किलोमीटर नाले की सिल्ट सफाई एवं क्षेत्र में सुधार का काम कराया गया। इसमें नाले के आसपास के दर्जनों गांव के किसानों को सिंचाई में काफी सहूलियत होगी अवशेष 24 किलोमीटर नाला की सफाई का कार्य धन आमंटन होने के बाद पूरा कराया जाएगा,105 किलोमीटर मलंगा नाले के आसपास के दर्जनों गांव के किसानों के लिए सिंचाई का प्रमुख स्रोत है करीब 7- 8 वर्षों से नाला में साफ सफाई का काम न होने से सिल्ट के साथ ही बड़े पैमाने पर झाड़ उग आई थी। इसमें पानी का बहाव अवरोध हो गया था। इसके अलावा किसान बेहद परेशान थे, इस नाले से गुरावती, लहचूरा, सिकरी राजा , हथना खुर्द, अटरा खुर्द, हथेरी, भेड खुर्द, सुडार सालाबाद पचीपुरा खुर्द सहित दर्जनों गांव के किसानों द्वारा खेतों में सिंचाई का कार्य किया जाता है। लेकिन नाले में सिल्ट एवं झाड़ होने की वजह से किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। क्षेत्रीय किसानों की मांग पर विभाग ने 50 किलोमीटर नाले की सफाई की कार्य योजना बनाई थी। इसको लेकर ऑनलाइन ई टेंडर आमंत्रित किए गए थे।जो गोदीन सिंह बांदा की फर्म को मिले हैं, आमंत्रित बजट में संक्षेप पोकलैंड मशीन के माध्यम से 26 किलोमीटर नाले की सफाई का काम पूरा कर दिया गया है, पारदर्शिता के लिए काम के पहले एवं कार्य के बाद फोटोग्राफी भी कराई गई, इससे क्षेत्रीय किसानों को काफी राहत मिली है, धन आमंटित के बाद अवशेष 24 किलोमीटर नाले की सफाई को पूरा करा दिया जाएगा। मौके पर जाकर मलंगा नहर का निरीक्षण मुख्य अभियंता महेश्वरी प्रसाद, अभियंता सीपी सिंह ,सहायक अभिमन्यु यादव ,जगदीश प्रसाद ,आदित्य गुप्ता, सुमित कुमार प्रतापपुरा मलंगा नहर का निरीक्षण किया।क्षेत्रीय किसान राजू कुशवाहा,भरत तिवारी,सोनू चौहान,नंदकिशोर,पर्वत कुमार,मानसिंह वर्मा कमलेश जाटव,उधम सिंह कुशवाहा,आदि किसानों का कहना है कि नाले के पानी से ही वह पंपिंग सेट लगाकर खेतों में सिंचाई करते हैं अब सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत नहीं होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow