जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस में रखी ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

May 27, 2024 - 18:54
 0  51
जिला निर्वाचन अधिकारी ने  वेयर हाउस में रखी ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) प्रतिदिन की भाँति आज भी अचानक रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने विशिष्ठ मंडी कालपी रोड उरई स्थित वेयर हाउस में पहुंचे और वहां रखी ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के सभी इंतज़ाम पुख़्ता पाये गये ।

ईवीएम सीसीटीवी कैमरे से निरंतर निगरानी की जा रही है, सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुँचकर देखा सभी कैमरे संचालित मिले। ड्यूटी पर मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात थे तथा अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर मुस्तैद पाया। राजनीतिक दलों के नामित प्रतिनिधि भी निगरानी करते पाये गये। उल्लेखनीय हैं कि 45- जालौन, भोगनीपुर, गरौठा लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान सम्पन्न हुआ था। मतदान के बाद ईवीएम को विशिष्ठ मंडी कालपी रोड उरई में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं, यहां अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ।पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं । एक कंट्रोल रूम 24*7 कार्यरत है, जिसमे एलईडी के माध्यम से निरंतर निगरानी हो रही है।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, समस्त एआरओ आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow