पानी की किल्लत से परेशान मुहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी की खटखटाई चौखट
कोंच(जालौन) एक ओर गर्मी का सितम दूसरी ओर पानी की त्राहिमाम और उस पर अधिकारियों की उदासीनता अब ऐसे में परेशान जनता जाए तो कहाँ जाए समस्त विभागों से परेशान होकर अंत में परेशान जनता एस डी एम की चौखट खट खटाती है जिससे उन्हें राहत मिल सके
मामला बार्ड नम्बर 5 मुहल्ला भगत सिंह नगर का है जहां के निवासियों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि हमारे घरों के पास से ही पालिका परिषद द्वारा पेयजल पाइप लाइन डाली जा चुकी है लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा है जिसकी शिकायत अनेकों वार मौखिक रूप से नगर पालिका में की गई लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला वहीं हमारे मकानों के आस पास 3 सौ मीटर की दूरी तक कोई सरकारी हैण्डपम्प भी नहीं है और इस भीषण गर्मी में मौलिक अधिकार में शामिल पेयजल के लिए दर दर भटक रहे हैं मुहल्लेवासियों ने एस डी एम से पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग की है इस दौरान नजमा अनीता बिनोद कुमार फैसल अली इश्फाक अली नसीमा बेगम जुबेदा खातून गुलशन हमीदन अमना जाहिद रिज्जु जैद सहित तमाम मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?