अयोध्या फैजाबाद में मतगणना की तैयारी पूरी जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

Jun 3, 2024 - 18:50
 0  13
अयोध्या फैजाबाद में मतगणना की तैयारी पूरी जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या 

अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत जनपद में मतदान प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत 04 जून 2024 को राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में होने वाली मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना सम्बंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद की पांचों विधानसभाओं की ईवीएम मतगणना 14-14 टेबलों पर होगी इसी के साथ ही प्रत्येक विधान सभा में वीवीपैट मतगणना हेतु एक–एक टेबल तथा एक–एक एआरओ टेबल लगाए गए हैं। जिन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अत्यधिक हीटवेब के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों, विभिन्न राजनैतिक दलों के मतगणना एजेंटों एवं मीडिया बन्धुओं हेतु बेहतर छाया/पंडाल की व्यवस्था की गयी है, प्रयाप्त संख्या में वाटर कूलर लगाये गये हैं, शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है। आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट लगाये गये हैं। मतगणना एजेंट एवं मतगणना कार्मिकों के अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किये गये है। मतगणना एजेंट जीआईसी के मुख्य द्वार (उत्तरी गेट) से मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। मतगणना के दौरान मीडिया कवरेज हेतु निर्धारित स्थान पर मीडिया दीर्घा बनाकर उनके बैठने हेतु पंडाल, कुर्सी–मेज, पानी की व्यवस्था एवं लाइव प्रसारण हेतु टी0वी0 आदि व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार व मतगणना प्रेक्षक श्री पी. आकाश ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद व 55 अंबेडकरनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद अयोध्या के विधान सभाओं के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow