गठबंधन के विजयी प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार के घर पहुंचकर अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

Jun 5, 2024 - 19:05
 0  122
गठबंधन के विजयी प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार के घर पहुंचकर अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

 उरई  इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार की जीत को लेकर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और जिला न्यायालय मे अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी इस दौरान एडवोकेट मु.इरशाद मंसूरी गोलू भाई कोंच गोविंद सिंह भदारी सलीम भाई अंसारी, हैदर भाई,भरत यादव रिषभ बुदूआ, कमरुददीन चाचा,सुनील,रमेश यादव विनय चौरसीया विनय चौरासिया दीपू जाटव सौरभ यादव, सगीर अली, राहुल कुमार काफी संख्या में अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow