गठबंधन के विजयी प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार के घर पहुंचकर अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार की जीत को लेकर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और जिला न्यायालय मे अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी इस दौरान एडवोकेट मु.इरशाद मंसूरी गोलू भाई कोंच गोविंद सिंह भदारी सलीम भाई अंसारी, हैदर भाई,भरत यादव रिषभ बुदूआ, कमरुददीन चाचा,सुनील,रमेश यादव विनय चौरसीया विनय चौरासिया दीपू जाटव सौरभ यादव, सगीर अली, राहुल कुमार काफी संख्या में अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे!
What's Your Reaction?






