प्राथमिक विद्यालय अमखेडा के छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में मण्डल स्तर पर बजाया डंका
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन भानी देवी गोयल इंटर कालेज झांसी में आयोजित हुई बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद जालौन का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्राम अमखेडा के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसकी तारीफ़ व्यक्तिगत रूप से एडी बेसिक द्वारा की गई। बच्चों ने लोकगीत की प्रतियोगिता में जनपद जालौन का प्रतिनिधित्व किया। बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी आगंतुकों अधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिस पर एडी बेसिक झांसी मण्डल एवं अन्य अधिकारियों ने स्टेज पर आ कर बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों ने झांसी मंडल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पहले प्रयास में अमखेडा गांव की दहलीज पार करके जनपद स्तर पर प्रथम और मंडल स्तर पर द्वितीय स्थान पाने के बाद ग्रामीण जनों ने बच्चों को बधाई दी एवं विद्यालय आ कर मिठाई खिलाई। बच्चों के साथ विद्यालय के सहायक अध्यापक श्याम जी निरंजन और समाजसेवी उमाशंकर राठौर बच्चों के साथ रहे और प्रोत्साहन किया।
विद्यालय आ कर छात्रों ने अपने गुरु विपिन उपाध्याय को जीती हुई शील्ड समर्पित की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालकृष्ण ने झांसी से विजय हो कर लौटे बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और श्रीमति सविता कुशवाहा ने बच्चों को मिठाई खिलाई।
पूरे जनपद को गौरवान्वित करने पर विद्यालय के छात्रों ने विजय छात्रों को तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
What's Your Reaction?