सड़क किनारे फैली गिट्टी और बालू, के ढेर लगने से मुश्किल में राहगीर

Jun 5, 2024 - 19:07
 0  78
सड़क किनारे फैली गिट्टी और बालू, के ढेर लगने से मुश्किल में राहगीर

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कस्बे से लेकर हाईवे तक जगह-जगह बालू व गिट्टी सड़क के किनारे बेची जा रही है। इससे राहगीरों को परेशानी होती है साइड लेते वक्त कई बार लोग गिर जाते हैं इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क हाईवे किनारे गिट्टी और मोरम से कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार अधिकारी क्यों नहीं लेते इस मामले को संज्ञान में क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं। कोई बड़ी दुर्ग दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं यह यूं ही दबंग माफिया हाईवे किनारे करते रहेंगे गिट्टी मोरम का अतिक्रमण कदौरा सहित हमीरपुर जोल्हुपुर हाईवे के किनारे जगह गिट्टी बालू मोरम रखकर रखकर भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है यह स्थिति बागी बबीना आदि जगहों पर भी है 30 जून से बंद हो रही मोरम खदानों को देखते हुए लोग मोहर्रम के ढेर हाईवे किनारे लगवा रहे हैं हवा चलने पर बालू उड़कर वहां से गुजरने वालों की आंखों में पड़ रही है बिजली न रहने की दशा में अक्सर लोग देख नहीं पाते और फिसल कर गिर जाते हैं राम सिंह सूरज कुशवाहा आमिर आदि ने कहा कि सड़क किनारे भवन सामग्री के साथ बालू के ढेरों के कारण दिक्कत हो रही है जाम लग जाता है स्ट्रीट लाइट ना जलने से समस्या और बढ़ जाती है प्रभारी तो राधा बल्लभ चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द अभियान चलाकर सड़क किनारे पड़ी सामग्री को कब्जे में लिया जाएगा और दुकानदारों के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow