कान्हा गौशाला को प्रदेश की नंबर वन गौशालाबनाने की पहल शुरू
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन नगर की कान्हा गौशाला को उत्तर प्रदेश की नंबर वन गौशाला बनाने के लिए जिलाधिकारी ने पहल शुरू कर दी है और इसके लिए झारखंड में 16 हजार गौवंश की गौशाला का सफल संचालन करने वाले एक सदस्यीय टीम ने नगर की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और चेयरमैन प्रतिनिधि को आवश्यक निर्देश देते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है ।
गौरतलब है की प्रदेश सरकार गौवंशों के संरक्षक के लिए बहुत ही गंभीर बनी हुई है जब की नगर के हाइवे के किनारे बनी कान्हा गौशाला हमेशा से विवादो में रही है उक्त गौशाला का काया कल्प करने के लिए जिलाधिकारी राजेश पांडे ने पहल शुरू की है इसके लिए झारखंड व पश्चिम बंगाल में संचालित 16 हजार गौवंश वाली गौशाला संचालित करने वाले कलकत्ता निवासी अरुण बागले को कदौरा आने का न्योता दिया था शनिवार को कान्हा गौशाला पहुंचे अरुण बागले ने पूरी गौशाला का निरीक्षण किया और अध्यक्ष प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने आश्वासन दिया की नगर की गौशाला को प्रदेश की सबसे अच्छी गौशाला बनाने में हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा की कान्हा गौशाला आज भी काफी सुंदर है जो की बुंदेलखंड की सबसे अच्छी गौशाला की सुमार में आती है सिर्फ गौशाला की आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे गौशाला स्वम पर आश्रित हो कर अपना विकास कर सके इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे ।
इनसेट
कदौरा । नगर की कान्हा गौशाला को प्रदेश की सबसे अच्छी गौशाला बनाने के लिए कलकत्ता से आए गौशाला संचालक अरुण बागले ने परिसर पर पौधा रोपण किया उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि से नारियल व सहजन का पौधा लगाने का सुझाव दिया उन्होंने बताया की उक्त पौधे 6 माह में तैयार हो जाते है जिनकी बिक्री से गौशाला का खर्च किया जाएगा ।
इनसेट
कदौरा । कान्हा गौशाला को और बेहतर बनाने के लिए कलकत्ता से आए अरुण बागले ने कहा की 4 एकड़ जमीन किराए पर ले कर उसमे हरा चारा को तैयार करे हरे चारे में प्रोटीन की मात्रा 12 से 16 प्रतिशत होती है जब की भूसे में मात्र 2 प्रतिशत होती है अगर खुद ही हरा चारा पैदा करोगे तो वो भूसा से सस्ता पड़ेगा और गौवन्शो को भी पर्याप्त प्रोटीन मिलेगा ।
What's Your Reaction?