प्रभू श्रीराम की जनता ने अयोध्या की धरती पर भाजपा के अहंकार को तोड़ा:---पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन
अयोध्या समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद हमारे अयोध्या फ़ैज़ाबाद के ऐसे लोग जो अयोध्या में प्यार-मोहब्बत के ख़िलाफ़ हैं, अयोध्या में भाईचारे के ख़िलाफ़ हैं, अयोध्या की एकता -अखण्डता के ख़िलाफ़ हैं, और जो नाम तो प्रभु श्रीराम का जपते हैं लेकिन उनका व्यवहार हमेशा उनके विपरीत होता है, जिन्हें ये नहीं मालूम कि प्रभु श्रीराम, श्रीराम से मर्यादा पुरुषोत्तम कैसे हुए जिनको इस आचरण के बारे में नहीं मालूम है वे लगातार ये बोल और लिख रहे हैं कि भाजपा की ये हार अयोध्या में रामभक्तों की हार है, लेकिन मैं कहना चाहता हूँ ये जीत अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के विचारों की जीत है। सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया एवं वसुधैव कुटुंबकम् की परिकल्पना की जीत है, ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्रजा की जीत है, और ये जीत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एवं महाबली बजरंगबली की जीत है तथा अयोध्या की देवतुल्य जनता-जनार्दन की जीत है। जो इस विजय के ख़िलाफ़ हैं वे लोग प्रभु श्रीराम के विरोधी हैं।कहां कि कल श्री सोनू निगम जी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा कि अयोध्या को भाजपा सरकार ने बहुत कुछ दिया, विकास किया ऐसे में अयोध्या में भाजपा हार गयी शर्म करो अयोध्यावासियों ! तो मैं सोनू निगम जी जैसे चाटुकार को बताना चाहता हूँ कि इस भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अयोध्या के लोगों की जमीने एयरपोर्ट के नाम पर लीं, उनका सही मुआवजा नहीं दिया, लोगों ने सालों संघर्ष किया, रोये, परेशान हुए और भाजपा सरकार की प्रताड़ना झेली वो आपको नहीं दिखायी दिया, रामपथ के नाम पर लोगों के मकान और दुकाने ले ली गईं तीन-तीन, चार-चार पुश्तों से रहने वाले लोगों ने अपनी जमीनें छोड़ दी और सरकार ने उनका सही मुआवजा तक भी नहीं दिया। आपको उनके बिलखते हुये परिजनों के आँखों के आंसू नहीं दिखते हैं, आप केवल सत्ता के चाटुकार थे, हैं, और रहेंगे। बाकि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जनता ने अयोध्या की धरती पर भाजपा के अहंकार को तोड़ दिया है ।जय सियाराम, जय हनुमान ।
What's Your Reaction?